छत्तीसगढ़ में एक और भीषण सड़क हादसा: स्कूल एग्जाम खत्म होने के बाद पोहा पार्टी और घूमने निकले थे छात्र… ओवरब्रिज से नीचे गिर गई तेज रफ्तार कार… मौके पर ही एक की मौत, 4 स्कूली बच्चों की हालत गंभीर

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दर्दनाक हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार कार छेरीखेड़ी ओवरब्रिज से नीचे गिर गया। हादसे में 1 युवक की मौत हो गई, जब​कि 4 नाबालिगों की हालत गंभीर है। चारों को शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंदिर हसौद थाना पुलिस शव बरामद कर मामले की विवेचना कर रही है। बताया जा रहा है की स्कूल के एग्जाम खत्म होने के बाद छात्र पोहा पार्टी के लिए गये थे, इसी दौरान ये हादसा हो गया।

जानकारी के मुताबिक केपीएस स्कूल में 11वीं का छात्र अंकुश शोभवानी अपने चार दोस्त आर्या देवांगन, अर्पित झा, प्रशांत झा और श्रीयंत्र पाल के साथ परीक्षा खत्म होने के बाद कार से पोहा पार्टी करने और घूमने के लिए निकला था। इसी दौरान छेरीखेरी के पास कार ब्रिज से नीचे गिर गई। घटना में अंकुश शोभवानी उम्र 18 साल की मौके पर ही मौत हो गयी। सभी कार सवार बच्चे महावीर नगर और माना इलाके के रहने वाले हैं।

घटना के बाद कार चालक रमनी हलधर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मंदिर हसौद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को किसी तरह से निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया, फिलहाल बच्चों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। निजी अस्पताल में सभी बच्चों का इलाज चल रहा है।

Exit mobile version