छत्तीसगढ़ में एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी: 3 महिला माओवादी ढेर, सुबह से रुक-रुक कर जारी है फायरिंग… DRG, STF और BSF की संयुक्त टीम मौके पर; इधर सर्चिंग पर गए ASI की मौत

-File Photo

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग से एक बार फिर पुलिस और नक्सल के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में 29, अगस्त गुरुवार सुबह 8 बजे से एनकाउंटर जारी है। रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। बड़ी खबर ये है कि, सुरक्षाबलों ने 3 वर्दीधारी महिला नक्सलियों को मार गिराया है। तीनों के शव भी बरामद हो गए है।

DRG, STF और BSF की संयुक्त टीम मौके पर
पुलिस को मौके से भारी मात्रा में हथियार सहित नक्सल सामग्री बरामद करने में सफलता मिली है। DRG, STF और BSF की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी गश्त सर्च पर निकली है। जिला नारायणपुर एवं कांकेर सीमा पर माड़ के क्षेत्र में माओवादियो की उपस्थिति की सूचना पर सर्चिंग अभियान पर संयुक्त पुलिस पार्टी लगाई गई है। दोपहर 2 बजे तक मिली जानकरी के अनुसार सभी जवान सुरक्षित है। सर्च अभियान अभी भी जारी है।

सर्चिंग पर गए ASI की सड़क हादसे में मौत
वहीं दूसरी ओर बीजापुर जिले में डीआरजी में पदस्थ 39 वर्षीय सहायक उपनिरीक्षक (ASI) तेलम चमरूऔर बस्तर फाइटर का आरक्षक उदय कुमार पटवा बुधवार की रात बाइक से सर्चिंग पर गए थे। इस दौरान मिरतुर क्षेत्र के ग्राम बेचापाल के पास सड़क हादसे का शिकार हो गए। दोनों को गंभीर चोटें आई थी। सहायक उपनिरीक्षक चमरू तैलम की दंतेवाड़ा अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उनका पार्थिव शरीर जिला हॉस्पिटल दंतेवाड़ा में है l पार्थिव शरीर को बीजापुर पुलिस लाइन के लिए रवाना किया जाएगा l जबकि, घायल आरक्षक उदय कुमार की स्थिति सामान्य है। उसका जगदलपुर मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में इलाज चल रहा है।

Exit mobile version