राजभवन में अपोलो कॉलेज दुर्ग ने बढ़ाया मान: राज्यपाल अनुसुईया उइके ने किया डायरेक्टर आशीष अग्रवाल का किया सम्मान, बढ़िया शिक्षा के साथ-साथ प्लेसमेंट की तारीफ हुई

भिलाई। बीएससी के लिए बेहतरीन संस्थान का तमगा अपोलो कॉलेज दुर्ग को दिया जाता है। राजभवन से मिले सम्मान ने भी इस पर मुहर लगा दी है। बीते दिनों राज्यपाल अनुसुईया उइके छत्तीसगढ़ राजभवन में आयोजित ”उत्कृष्ट नर्सिंग शिक्षक सम्मान कार्यक्रम” में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं।

आज इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में 55 नर्सिंग शिक्षकों और 130 नर्सिंग कॉलेज संचालकों को सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ ग्रुप ऑफ नर्सिंग रायपुर-बिलासपुर के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ. सी. आर. प्रसन्ना, वरिष्ठ शिक्षाविद् आई. पी. मिश्रा, छत्तीसगढ़ ग्रुप ऑफ नर्सिंग रायपुर के अध्यक्ष नवीन बागरेचा उपस्थित थे।

राज्यपाल अनुसुईया उइके ने इस अवसर पर कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण में जितना योगदान नर्सिंग स्टॉफ का होता है उतना ही उनको प्रशिक्षित करने वाले नर्सिंग शिक्षकों का भी होता है। यही शिक्षक उन्हें शिक्षा प्रदान कर नर्सिंग कार्य में पारंगत करते हैं, साथ ही उनमें सेवा भावना के साथ अपने कार्य को ईमानदारी व समर्पण के साथ करने की शिक्षा भी देते हैं।

प्रशिक्षण देने वाले ये नर्सिंग शिक्षक/शिक्षिकाओं की उत्तम शिक्षा और प्रेरणा का ही परिणाम है कि नर्सिंग स्टॉफ, समाज की सेवा में समर्पित रूप में बखूबी अपना योगदान दे रहे हैं। इसी सम्मान समारोह में राज्यपाल ने अपोलो कॉलेज दुर्ग के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल का सम्मान किया। बेहतर शिक्षा के साथ-साथ बढ़िया प्लेसमेंट की तारीफ हुई।

Exit mobile version