राज्यसभा चुनाव के लिए ऑब्जर्वर की नियुक्ति: राज्यसभा चुनाव के लिए बघेल-सिंहदेव को संकटमोचक की जिम्मेदारी… हरियाणा और राजस्थान का पर्यवेक्षक बनाया गया… नियुक्ति आदेश हुआ जारी

रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने महाराष्ट्र, राजस्थान और हरियाणा में राज्यसभा चुनाव के लिए ऑब्जर्वर की नियुक्ति की है। सीएम भूपेश बघेल को हरियाणा का ऑब्जर्वर बनाया गया है। इसी तरह स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को राजस्थान में राज्यसभा चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि राजस्थान और हरियाणा में कांग्रेस में क्रॉस वोटिंग का डर है। हरियाणा के 28 विधायकों को रायपुर लाया गया है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रविवार को नियुक्ति आदेश जारी किया। इसके मुताबिक भूपेश बघेल और राजीव शुक्ला को हरियाणा के विधायकों को संभालने का जिम्मा मिला है। हरियाणा कांग्रेस के विधायक 2 जून की शाम से ही रायपुर में रह रहे हैं। उनकी पूरी व्यवस्था और संवाद का काम भूपेश बघेल पहले ही संभाल चुके हैं।

वहीं उदयपुर के एक रिसार्ट में बाड़ेबंदी में रह रहे कांग्रेस विधायकों और समर्थन दे रहे कुछ निर्दलीयों-बसपा के बागी विधायकों को साधने के लिए टीएस सिंहदेव और पवन बंसल को जिम्मेदारी मिली है। भाजपा की रणनीति को भेदकर अगर कांग्रेस इन दोनों प्रदेशों में कांग्रेस प्रत्याशियों को जिता लाती है तो यह भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के लिए भी बड़ी जीत होगी। इससे केंद्रीय नेतृत्व में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अन्य नेताओं का कद भी बढ़ेगा।

Exit mobile version