ब्रेकिंग: नए जिलों में पुलिस OSD की नियुक्ति… IPS अंकिता शर्मा संभालेंगी खैरागढ़-छुईखदान-गंडई… देखिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने पांच नवगठित जिलों में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (पुलिस) की नियुक्ति की है। गृह विभाग से आदेश जारी हुआ है। अंकिता शर्मा को खैरागढ़ का ओएसडी बनाया गया है, वहीं राजेश कुकरेजा, सारंगढ़, बिलाईगढ़, एमआर अहीरे सक्ती जिला के ओएसडी, और येदुवल्ली अक्षय कुमार मोहला मानपुर के नये ओएसडी होंगे।

Image

Exit mobile version