रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के गृह विभाग ने आदेश जारी किया है। गृह विभाग ने छत्तीसगढ़ में बने नए जिलों के सेटअप की मंजूरी दे दी है। वित्तीय वर्ष 2022 23 के मुख्य बजट में प्रावधानित नवगठित चार जिला मोहला मानपुर चौकी, सक्ति, सारंगढ़ बिलाईगढ़ और मनेंद्रगढ़ की स्थापना हेतु 1100 नवीन पदों की स्वीकृति दी गई है।
राज्य शासन ने 04 नवीन जिला मोहला मानपुर चौकी, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़ एवं मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी भरतपुर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय हेतु कुल 88 पदः (प्रति कार्यालय 22 पद) एवं रक्षित केन्द्र (पुलिस लाईन) हेतु 650 पद (मोहला मानपुर चौकी हेतु 176 पद एवं अन्य तीन कार्यालय हेतु 158 पद प्रति कार्यालय) इस प्रकार कुल 738 पदों के सृजन की सहमति प्रदान किया है।