जिले के शॉपिंग मॉल में आगजनी की घटना: इलेक्ट्रिक पैनल रूम में लगी आग, दुकानों में फैली… व्यापारियों के बीच मची अफरा-तफरी, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू; जानिए घटना की वजह

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक शोपिंग मॉल लाल गंगा काम्प्लेक्स में सोमवार शाम आगजनी की घटना हुई है। बताया जा रहा है कि, शाम करीब 5:30 बजे के आसपास यह हादसा हुआ। आग लगने की वजह मॉल में मौजूद इलेक्ट्रिक पैनल रूम में शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग तेजी से दूसरे दुकानों में फैलने लगी। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। सभी दुकानों को खाली कराया गया है और करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। इसके बाद सावधानी के तौर पर बिजली सप्लाई काटकर कूलिंग का काम किया गया।

Exit mobile version