माइलस्टोन एकेडमी के सीनियर विंग में आर्ट फेस्ट का आयोजन… बच्चों ने दिखाई अपनी कलाकृति, डायरेक्टर डॉ ममता शुक्ला ने छात्रों को दी शुभकामनाएं

भिलाई। माइलस्टोन एकेडमी के सीनियर विंग में 16, जुलाई मंगलवार को आर्ट फेस्ट का आयोजन किया गया। स्कूल की क्लास छठी से बारहवीं तक के सभी विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया। स्कूल द्वारा दिए गए विषय में से किसी एक विषय का चयन कर उन सभी को अपनी कल्पना, विचार, भावना को चार्ट पेपर में उतारना था। बच्चों की कल्पना, उनके द्वारा उकेरी गई रेखाएं, उन चित्रों में रंगों का समायोजन देखते ही बनता था। संगीतमय वातावरण में बच्चों की प्रतिभा और उभर कर आई। सभी मानो प्रकृति के कल्पना लोक में विचरण कर रहे हो। चित्रकारी के दौरान बच्चों के हाथों, गालों और जमीन पर लगे रंग उनकी लगन और मेहनत की कहानी कह रही थी। एक दूसरे के द्वारा बनाए गए चित्रों को देखकर वे मन ही मन खुश भी हो रहे थे। वे अपना परामर्श भी अपने दोस्तों को दे रहे थे ताकि और अच्छा कार्य किया जा सके। इस कार्यक्रम का आयोजन और बच्चों का उत्साह देखकर डायरेक्टर डॉ ममता शुक्ला एवं एकेडमिक डायरेक्टर शुभम शुक्ला ने सभी विद्यार्थियों को उनकी मेहनत और लगन के लिए शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।