साजा विधायक के प्रतिनिधि बने आरुणी दानी… भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य है आरुणी

धमधा, दुर्ग। स्थानीय नगर पंचायत साजा क्षेत्र के विधायक ईश्वर साहू ने भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व राजनंदगांव जिला सह प्रभारी पूर्व पार्षद व पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री आरुणी दानी को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है इस नियुक्ति के पश्चात भाजपा धमधा मंडल युवा मोर्चा महिला मोर्चा वि अन्य सदस्यों ने खुशी जाहिर की व श्री जी पी काम्प्लेक्स पहुँच कर मुंह मीठा करा कर बधाई दी इस मौके पर आरुणी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सारे कार्यकर्ताओं व क्षेत्र वासियो के मान सम्मान का धायां रख कर जमीनी स्तर पर कार्य करेंगे उनके सम्मान को ख़ुद का सम्मान बताया साथ ही सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास सबका विश्वास के मूल मंत्र को आगे बढ़ाकर कार्य करने की बात कही और बताया कि बीते कई वर्षों में स्थानीय नगर पंचायत में कांग्रेस के सरकार के कारण भारी भ्रष्टाचार व भेदभाव हुआ है पूर्व की सरकार में पत्र हितग्राहियो को वंचित रखा गया था अब भाजपा सरकार के निर्देश पर सभी पात्र हितग्राहियो को 2.0 प्रधानमंत्री आवास योजना देने का लक्ष्य है उसे जल्द पूरा करेंगे साथ ही नगर में व्याप्त पेयजल की घनघोर समस्याओं को लेकर जमीनी स्तर पर कार्य करने की बात कही व इस मौके पर साजा के विधायक श्री ईश्वर साहू का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Exit mobile version