CG – ASI और हेड कांस्टेबल सस्पेंड: लाखों के घूस मामले में दो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज… SP ने किया निलंबित… शिकायत को रफा-दफा करने के एवज में ली थी रिश्वत

CG

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां दीपका थाना में पदस्थ ASI परमेश्वर राठौर और प्रधान आरक्षक योगेश रात्रे को एसपी ने निलंबित कर दिया है। ये कार्यवाही पैसे के लेनदेन के मामले में की गयी है। आवेदक अर्जुन दास कुलदीप, खुसरूडीह विजय नगर, थाना दीपका, कोरबा की ओर से एक शिकायत पत्र एसपी कार्यालय को प्रस्तुत किया गया था। शिकायत पत्र में प्रकरण में रफा-दफा करने के एवज में थाना दीपका के पुलिस परमेश्वर राठौर एवं प्रभारी द्वारा उसके लड़के को थाना दीपका बुलाकर दो लाख चालीस हजार रूपये लिये जाने का तथ्य उल्लेखित किया गया था।

शिकायत पत्र की जांच नगर पुलिस अधीक्षक, दर्री से कराई गई। अपने जांच प्रतिवेदन में थाना दीपका का फुटेज दिनांक 02.09.2024 का सीसीटीवी फुटेज देखने पर सउनि परमेश्वर राठौर, प्र.आर. योगेश रात्रे एवं सैनिक महेश राम राठौर का आचरण संदिग्ध लगना लेख किया गया है। जिसके बाद एसपी ने पुलिस सेवा आचरण नियम के प्रतिकूल कार्य आचरण प्रदर्शित कर संदिग्ध कार्यशैली प्रदर्शित करने के लिये सउनि परमेश्वर राठौर एवं प्र. आर. 845 योगेश रात्रे थाना दीपका, कोरबा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय रक्षित केन्द्र, कोरबा रहेगा।

Exit mobile version