CG – ASI की मौत: सर्चिंग में निकले जवान बाइक के साथ खाईं में गिरे… इलाज के दौरान चले गई जान… हाल ही में डिप्टी CM शर्मा को अपनी बाइक पर ले गये थे कैंप

CG – ASI की मौत

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सल ऑपरेशन के दौरान जवान की बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल ASI की इलाज के दौरान मौत हो गई। गृहमंत्री विजय शर्मा के पालनार प्रवास के दौरान मृतक ASI चमरू राम तेलम सारथी बने थे। उनका पार्थिव शरीर जिला हॉस्पिटल दंतेवाड़ा में है l पार्थिव शरीर को बीजापुर पुलिस लाइन के लिए रवाना किया जाएगा l जबकि, घायल आरक्षक उदय कुमार की स्थिति सामान्य है। उसका जगदलपुर मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में इलाज चल रहा है। जवान का अंतिम संस्कार मोरमेड़ गांव में किया जाएगा।

मिली जानकारी के मुताबिक, बीते बुधवार की रात बीजापुर डीआरजी की टीम तिमेनार और बेचपाल क्षेत्र में सर्चिंग के लिए निकली थी। इसी दौरान बेचापाल के पास पहाड़ी रास्ते और खाई में बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एएसआई चमरू राम के सिर में गंभीर चोट आई। उन्हें गंभीर हालत में नेलसनार अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

बता दें कि चमरू राम ने कुछ दिनों पहले जब डिप्टी सीएम विजय शर्मा पालनार आये थे। इसी दौरान एएसआई चमरू ने उन्हें अपनी बाइक में बैठाकर शिविर स्थल तक ले गये थे। इस घटना के बाद साथी पुलिसकर्मियों में शोक की लहर है। वहीं, एसपी जितेंद्र यादव ने भी एएसआई को श्रद्धांजलि दी है। इस घटना की खबर के बाद बीजापुर में उनके परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।

Exit mobile version