CG – एएसआई हत्यकांड का खुलासा: ASI नरेंद्र सिंह परिहार की हत्या की गुत्थी सुलझी… पुरानी रंजिश के चलते आरोपी ने किया था कत्ल… कुल्हाड़ी से किया था कई वार, ऐसे आया पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

योगेश साहू (भिलाई/ कोरबा)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कुछ दिन पहले 9 मार्च को कोरले के बांगो पुलिस थाना के ASI नरेंद्र सिंह परिहार की हत्या की गयी। जिसकी गुत्थी सुलझ गयी है। इस मामले में कोनकोना गांव के करण गिरी को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच में पुलिस की कई टीमें लगी हुई थीं। टेक्निकल टीम को मिले इनपुट के आधार पर आरोपी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने एएसआई की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है।

मिली जानकारी के मुताबिक 9 मार्च की रात बांगो थाना परिसर में पुलिस बैरक में हत्या हुई थी। सुबह से दोपहर तक इस परिसर में पुलिसकर्मियों ने होली मनाई थी और उसके बाद रात्रि में ड्यूटी की। देर रात को यहां एएसआई नरेंद्र सिंह परिहार की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी। अगली सुबह थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों को इस बारे में जानकारी हुई, जिसके बाद कई स्तर पर जांच शुरू की गई।

पुलिस की कई टीमें जांच में जुटी हुई थी। इस सिलसिले में पास के गांव कोनकोना में रहने वाले करण गिरी को गिरफ्तार किया गया है। शराब जब्ती के मामले में 15 दिन जेल जाने और होली के दिन देर रात तक डीजे बजाने पर की गई कार्रवाई के कारण वह एएसआई से रंजिश रखता था। इसलिए उसने ASI की हत्या की और इसके बाद बाइक से फरार हो गया। नजदीक से बहने वाली नहर में उसने हाथ-पैर धोए और हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी को फेंक दिया। ये सभी सबूत बरामद कर लिए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि ब्लाइंड मर्डर के मामले में कई चुनौतियां होती हैं। इस मामले में आरोपी करण गिरी बार-बार बयान बदल रहा था। फिर भी सबूतों के आधार पर हमने उससे कड़ाई से पूछताछ की, जिसके कारण आखिरकार वो टूट गया और अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि इस मामले में पुलिस को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी, तब जाकर आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा। उसके खिलाफ धारा 302, 201 के तहत कार्रवाई की गई है.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG Crime : चॉकलेट खिलाने के बहाने मासूम बच्ची...

बिलासपुर। कोरबा में 7 साल की बच्ची से रेप मामले में हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने कहा कि यौन उत्पीड़न के...

बस्तर को रेल से जोड़ने की ऐतिहासिक पहल को...

रायपुर। भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने रावघाट-जगदलपुर नई रेल लाइन (140 किमी) परियोजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस परियोजना पर 3513.11...

India-Pakistan war: भारतीय सेना ने मार गिराए पाकिस्तान की...

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। युद्ध जैसे हालात के बीच भारत ने जम्मू एयरस्ट्रिप पर हुए रॉकेट हमले को विफल...

वकीलों से घिरे विधायक रिकेश सेन का स्पेशल गिफ्ट…...

भिलाई। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के अधिवक्ताओं से आज दुर्ग कोर्ट पहुंच कर "वन नेशन वन इलेक्शन" के...

ट्रेंडिंग