ठगी के मामले में प्रार्थी से पैसा मांगना पड़ा महंगा, दुर्ग आईजी ने TI समेत 4 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

भिलाई। दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग ने रिश्वत मांगने के आरोप में बेमेतरा के परपोडी थाना प्रभारी समेत 4 स्टाफ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। वहीं बेमेतरा एसपी को जांच कार्रवाई कर जांच रिपोर्ट सौंपने के लिए निर्देशित किया है। निलंबित किए थाना प्रभारी प्रमोद शर्मा सहित तीन पुलिसकर्मियों पर साइबर ठगी के मामले में प्रार्थी से पैसे मांग की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई।

दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग ने बताया कि साइबर ठगी के मामले में पुलिसकर्मियों ने शिकायतकर्ता से पैसे की मांग की थी। शिकायतकर्ता जब आवेदन और साक्ष्य प्रस्तुत किया तो जांच पर मामला सही पाए जाने पर बेमेतरा के परपोडी थाना प्रभारी सहित दो प्रधान आरक्षक सहित एक आरक्षक को सस्पेंड किया गया। इसमें परपोड़ी थाना प्रभारी प्रमोद शर्मा, प्रधान आरक्षक शिवराज सिंह राजपूत, आरक्षक तुकाराम निषाद और साइबर सेल में पदस्थ प्रधान आरक्षक मोहित चेलक को निलंबित किया है।

आईजी रामगोपाल गर्ग ने दुर्ग, बालोद और बेमेतरा में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि प्रार्थियो को न्याय दिलाने और अनुशासन में रहकर कार्य करें न की किसी प्रार्थी को परेशान करें। परेशान करने वाले के खिलाफ शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version