Bhilai Times

भिलाई में आज असम के CM हिमंता बिस्वा सरमा: प्रेमप्रकाश पाण्डेय और डोमन लाल कोर्सेवाड़ा के लिए करेंगे प्रचार… रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे सरमा

भिलाई में आज असम के CM हिमंता बिस्वा सरमा: प्रेमप्रकाश पाण्डेय और डोमन लाल कोर्सेवाड़ा के लिए करेंगे प्रचार… रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे सरमा

भिलाई, अहिवारा। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान का प्रचार-प्रसार 15 नवंबर के शाम से थम जाएगा। आज असम के मुख्यमंत्री के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा भाजपा के भिलाई नगर प्रत्याशी प्रेमप्रकश पाण्डेय और अहिवारा के प्रत्याशी डोमन लाल कोर्सेवाड़ा के लिए प्रचार करने पहुंच रहे है। पहले वे शाम 04:45 को भिलाई-3 थाना के सामने पहुंचेंगे जहां से रोड शो का शुरुवात करते हुए पानी टंकी भिलाई-3 में रोड शो समापत होगा। वहीँ वे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। खुर्सीपार में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से CM सरमा खुर्सीपार जोन -1 शिवालय में शाम 06 बजे भिलाई नगर प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पाण्डेय के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।


Related Articles