10 जून को दो पालियों में होगी सहायक शिक्षक और शिक्षक की भर्ती परीक्षा, डिप्टी कलेक्टर रूचि शर्मा को बनाया गया नोडल अधिकारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित सहायक शिक्षक (ई. एवं टी. संवर्ग) एवं शिक्षक (ई. एवं टी. संवर्ग) भर्ती परीक्षा 2023 (सीट23) 10 जून को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। सहायक शिक्षक (ई. एवं टी. संवर्ग) की परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 9 बजे से 12.15 बजे तक 36 परीक्षा केन्द्रों में एवं शिक्षक (ई. एवं टी. संवर्ग)की परीक्षा द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक 42 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। कलेक्टर डॉ भुरे ने इस परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर रूचि शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

Exit mobile version