CG – सहायक शिक्षक बर्खास्त: महिला शिक्षक के सेवा समाप्त करने का जारी हुआ आदेश, शासकीय कार्य में लापरवाही का मामला

जशपुरनगर। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जशपुर ने शासकीय प्राथमिक शाला सारूडीह की सहायक शिक्षिका सुपर्णा पाठक का शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के कारण सेवा समाप्त किया है।

सीईओ जशपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक शिक्षक पाठक विगत 03 फरवरी 2017 से बगैर कोई सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित हैं। जिन्हें विभाग द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया गया था। किन्तु श्रीमती पाठक द्वारा किसी प्रकार का जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। इस हेतु सामान्य प्रशासन समिति जनपद पंचायत जशपुर की बैठक के अनुमोदन उपरांत सहायक शिक्षिका पाठक को एक माह पूर्व सूचना देते हुए सेवा समाप्त किया गया है।

Exit mobile version