निधन; अतनु घोष

रायपुर। शक्ति नगर रायपुर निवासी 59 वर्षीय अतनु घोष पिता स्व. एनएन घोष का निधन 1 जून, 2024 को हो गया। उनका अंतिम संस्कार 2 जून को रायपुर मुक्तिधाम में किया गया। वे निर्मला घोष के पति, भिलाई निवासी योगाचार्य डॉ. श्रीमती कृष्णा चौधरी, दल्लीराजहरा निवासी जयंत घोष के बड़े भाई थे। वे भिलाई निवासी शिल्पी घोष साहू, पत्रकार आदित्य घोष के पिता थे। वे पत्रकार यशवंत साहू के ससुर थे।