छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष दुर्योधन यादव के आह्वाहनानुसार व दुर्ग संभाग अध्यक्ष नवी मोजेश के मार्गदर्शन में दुर्ग जिला इकाई के जिला अध्यक्ष पंकज साहू के नेतृत्व में आत्मानंद विद्यालयों में पदस्थ सभी संविदा शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम दुर्ग के अनुभागीय अधिकारी उत्तम ध्रुव जी को दो सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन प्रस्तुत किया।

जिला अध्यक्ष पंकज साहू ने बताया कि आत्मानंद विद्यालय विगत चार वर्षों से राज्य में संचालित है तथा 14000 लगभग कर्मचारी विद्यालयों में संविदा कर्मचारी के रूप में कार्यरत है। परंतु वर्तमान तिथि तक किसी भी कर्मचारी को नाही वेतन वृद्धि का लाभ मिला है ना ही किसी भी प्रकार का कर्मचारी के रूप में कोई लाभ मिल पाया है। आगे उन्होंने बताया कि आत्मानंद विद्यालयों ने चार वर्षों में उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाते हुए राज्य की शिक्षा की स्थिति को 37वें स्थान से हटाकर 33वें स्थान पर ला दिया है।
पूर्व शिक्षा मंत्री ने भी घोषणा किया था कि आत्मानंद विद्यालय का संचालन कलेक्टर वाली समिति को भंग करते हुए शिक्षा विभाग में सम्मिलित कर किया जायेगा। परंतु यह घोषणा इस सत्र में भी पारित नहीं हो पायी है। एक तरफ जहाँ अन्य सभी विभागो को वेतनवृद्धि का भी लाभ दिया गया पर आत्मानंद स्कूलों के कर्मचारियों को इस लाभ से वंचित रखा गया। ऐसे में आत्मानंद विद्यालय के कर्मचारी लम्बे समय से सभी लाभो से वंचित है। इन्हीं सब मांगो को लेकर एसडीएम के माध्यम से जिला में कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ जिला दुर्ग के बैनर तले मुख्यमंत्री व राजयपाल को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए अपनी बात रखी। इस कार्यक्रम में संघ के संभाग अध्यक्ष नवी मोजेश, जिला अध्यक्ष पंकज साहू, जिला महासचिव राजेंद्र वर्मा, राजेंद्र कुमार नाग, स्वीटी वर्मा, नीतू वर्मा सहित अन्य शिक्षक संघ के पदाधिकारी व संविदा कर्मचारी उपस्थित थे।