दुर्ग जिले में बड़ा कांड: एकतरफा प्यार में युवती को घायल कर फांसी पर झूल गया युवक…मारते हुए कहा-तू मेरी नहीं हुई तो किसी…

भिलाई। दुर्ग जिले में बड़ा कांड हो गया है। एकतरफा प्यार करने वाले सिरफिरे आशिक ने युवती पर हमला कर दिया है। हमला करने के बाद खुद खेत में जाकर फांसी के फंदे पर झूल गया। पूरा मामला पाटन इलाके का है। जामगांव आर थाना क्षेत्र के गबदी गांव का पूरा मामला है। पुलिस ने बताया है कि, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची और डॉयल 112 की टीम ने घायल युवती को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है। जहां युवती की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

शिकायत के बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 506, 307, 454 के तहत जुर्म दर्ज किया है। जामगांव आर पुलिस ने बताया कि ग्राम गबदी निवासी श्रवण कुमार नेताम 22 वर्ष पड़ोस में रहने वाली युवती धनेश्वरी यादव 22 वर्ष से एकतरफा प्रेम करता था।

बीते सालभर से यह चल रहा था। इस दौरान 1 नवम्बर की देर शाम श्रवण युवती के घर धारदार हथियार लेकर पहुंचा और उसे कहने लगा कि तू मेरी नहीं हुई तो किसी की नहीं होने दूंगा कहते हुए। गले में वार कर भाग निकला।

घटना को युवती की मां व उसके पिता ने भी देखा है। तुरंत जामगांव आर पुलिस को सूचना के बाद टीम गबदी पहुंची और वार करने वाले युवक श्रवण को खोजबीन में जुट गई। थोड़ी देर बाद पुलिस को जानकारी लगी कि श्र‌वण ने घटना को अंजाम देने के बाद स्वयं गबदी खेत में जाकर कौहा पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है

। जामगांव थाना प्रभारी राधेश्याम जूरी ने बताया कि युवती का उपचार जारी है। स्थित सामान्य है। घटना को अंजाम देने के बाद युवक ने लगाई फांसी जिससे उसकी मौत हो गई है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।

Exit mobile version