भिलाई टाइम्स के रिपोर्टर के नाम पर ठगी की कोशिश : DP में फोटो और नाम का प्रयोग कर शातिर ठग ने लोगों से की पैसों की डिमांड, ऐसे मैसेज आए तो सतर्क रहें…

भिलाई। शातिर ठग लोगों को ठगी का शिकार बनाने नए-नए तरीके अपना रहे. इनसे सतर्क रहें और किसी के बहकावे में न आएं. भिलाई टाइम्स के रिपोर्टर के नाम पर भी लोगों से पैसों की डिमांड की जा रही है। रिपोर्टर संजय सिंह ने इस मामले की शिकायत थाने में की है। उन्होंने कहा है कि मेरे फोटो और नाम का प्रयोग कर पैसे वसूलने और मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। मैं किसी से भी पैसों की डिमांड नहीं कर रहा हूं। इस प्रकार के मैसेज आए तो आप पैसे ना भेजें।

भिलाई टाइम्स के रिपोर्टर संजय सिंह ने बताया कि कल मेरे परिचित कुणाल और मेरे स्कूल के सहपाठी चंद्रकांत साहू को 8135982089 नंबर से व्हाट्सएप में मैसेज के माध्यम से पैसों की मांग की गई। साथ में Paytm का स्कैनर भेजा गया। कुणाल के साथ स्कैम का प्रयास करने की जानकारी दोस्त ओमप्रकाश ने कॉल पर दी। वहीं चंद्रकांत के साथ स्कैम करने की जानकारी मुझे इंस्टग्राम में मैसेज कर ख़ुद चंद्रकांत ने दी। दोस्तों की समझदारी और सूझबूझ के चलते वे लोग ठगी के शिकार होते-होते बच गए।

संजय सिंह ने कहा कि मैं किसी से भी पैसों की डिमांड नहीं कर रहा हूं। इस प्रकार के मैसेज आए तो आप पैसे ना भेजें। भिलाई टाइम्स भी लोगों से अपील करता है कि किसी के कहने पर पैसे न भेजें। कोई नए नंबर से पैसों को लेकर मैसेज आए तो सतर्क रहें।

Exit mobile version