हैरान करने वाला मामला

डेस्क। मध्य प्रदेश के खरगोन में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां चाची अपनी नाबालिग भतीजी को बहला-फुसलाकर भगा ले गई. फिर उसकी मांग में सिंदूर भरा और मंगलसूत्र पहनाया. चाची ने भी अपना लुक चेंज कर लिया. बॉयकट बाल, पेंट-शर्ट पहनकर उसने पुरुष का रूप धर लिया. चाची ने समलैंगिक दूल्हा बनकर अपनी भतीजी से शादी रचाकर उसका यौन शोषण किया. पुलिस ने आरोपी चाची को गिरफ्तार किया है. वहीं, नाबालिग भतीजी को भी बरामद किया है.
यह अजीब मामला जिले के टांडा बरुड़ थाना का है. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. आरोपी महिला खंडवा जिले के ओंकारेश्वर क्षेत्र की रहने वाली है. एक साल उसकी शादी उमरखली निवासी एक शख्स से हुई थी. शादी के बाद वह अपने जेठ की 16 साल की नाबालिग लड़की पर डोरे डालने लगी. आरोपी चाची ने अपनी भतीजी के साथ अवैध यौन संबंध भी बना डाले.
होटल में ले जाकर रचाई शादी
एक महीने पहले आरोपी चाची अपनी भतीजी को कपड़े दिलाने के नाम पर भगा ले गई. वह उसे पहले धामनोद और बाद में इंदौर के एक होटल ले गई. वहां चाची ने अपनी भतीजी से शादी कर ली. उसकी मांग में सिंदूर भर दिया और मंगलसूत्र भी पहना दिया. चाची ने भी अपना भेष बदल डाला. उसने अपने बालों को बॉयकट करा लिए और पेंट शर्ट पहनकर पुरुषों की तरह रहने लगी. वह एक हफ्ते तक होटल में रहीं फिर धार के पीथमपुर लें गई. वहां आरोपी चाची ने नाबालिग भतीजी का यौन शोषण किया.
परिजनों ने की पुलिस से शिकायत
इधर, नाबालिग लड़की के परिजनों ने पुलिस से मामले की शिकायत की. 27 फरवरी को टांडा बरुड़ थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की के किडनैप और आरोपी महिला के गुमशुदा होने का मामला दर्ज किया. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी. इसी दौरान पुलिस को आरोपी महिला के धार जिले के पीथमपुर में होने की जानकारी मिली. पुलिस ने मौके से महिला को गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया गया.
कई महिलाओं से भी रहे संबंध
पुलिस पूछताछ में मालूम चला कि आरोपी महिला समलैंगिक है. वह पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की ओर आकृषित होती है. महिला ने कुबूल किया कि शादी के बाद उसे अपने पति के साथ यौन संबंध बनाने के मजा नहीं आता था. वह अपने पति से अलग रहने लगी थी. उसके करीब 10 अन्य महिलाओं से भी संबंध रहे हैं. महिला को अपनी भतीजी पसंद आ गई और उसने उसको अपने जाल में फंसा लिया.
भतीजी के साथ किया यौन शौषण
टांडा बरुड़ थाना इंचार्ज रितेश यादव ने बताया कि आरोपी महिला ओंकारेश्वर क्षेत्र में जूते चप्पल बेचती थी. उसके कई महिलाओं से अवैध संबंध रहे हैं. महिला अपनी नाबालिग भतीजी को पीथमपुर ले गई. वहां उसके साथ यौन शौषण किया गया. महिला को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला ने पीथमपुर में भी एक महिला को अपने जाल में फंसाया था. आरोपी महिला के खिलाफ धारा 377 के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. महिला को जेल भेज दिया गया है.