CG – ऑटो ड्राइवर की बेरहमी से हत्या, पत्थर से सिर को कुचलकर उतारा मौत के घाट, मृतक की नहीं हो पाई पहचान

ऑटो ड्राइवर की बेरहमी से हत्या

जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के बालोद, ग्राम खिसोरा पंतोरा मार्ग पर एक ऑटो ड्रायवर की हत्या की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है की आरोपियों ने ड्राइवर के सिर को पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतारा है। मौके पर ऑटो भी पलटी हुई मिली है।

मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस आशंका जता रही है कि घटना सोमवार-मंगलवार की देर रात अंजाम दिया गया। आरोपियों ने मृतक की हत्या कि और फिर उसके ऑटो को भी पलट दिया। मृतक का सिर बुरी तरह से कुचला हुआ था। ऑटो पर बिलासपुर का नंबर CG 10 AE 9477 लिखा हुआ है। फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।

Exit mobile version