अविनाश CG प्रीमियर लीग टी-20 टूर्नामेंट में रोमांच शुरू…अबूझमाड़ टाईगर्स ने रायपुर कैपिटल को पछाड़ा, 46 रनों से पीछे रही टीम

भिलाई। कल पहली पारी में अबूझमाड़ टाईगर्स ने छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस और वीर स्पोर्ट्स क्लब के सहयोग से आयोजित हो रहे अविनाश छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग (CPL) टी-20 टूर्नामेंट में 46 रनों से जीत हासिल की।

रायपुर स्टेडियम में हो रहे इस मैच में टॉस जीतकर वीसी रायपुर कैपिटल की टीम ने पहले अबूझमाड़ टाईगर्स को बल्लेबाजी करने का अवसर दिया। टाईगर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर कुल 145 रन बनाए। इस स्कोर का पीछा करते हुए रायपुर कैपिटल की टीम मात्र 99 रनों पर सिमट गई।

Exit mobile version