ढोल बजाकर जगाया होश में आओ, बंद रेल चालू कराओ.. इस नारे के साथ दुर्ग NSUI पहुंची सांसद बघेल निवास : बंद गाड़ियों के परिचालन करने सौंपा ज्ञापन

भिलाई। रेल प्रशासन ने पिछले दिनों छग से गुजरने वाली गाड़ियों का परिचालन रोक दिया था। दुर्ग सांसद द्वारा इसे शुरू करवाने किसी प्रकार की पहल नहीं की गई। इससे नाराज दुर्ग जिला NSUI के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदेश महासचिव आकाश कनोजिया के नेतृत्व में सांसद विजय बघेल के घर के बाहर ढोल बजाकर उनको नींद से जगाने का सांकेतिक प्रयास किया, क्योंकि छत्तीसगढ़ के नागरिको के साथ रेलवे बोर्ड द्वारा जो भेदभाव करके विभिन्न ट्रेनों को बन्द किया गया है।

इससे छत्तीसगढ़ की जनता को समस्याओं का व असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। NSUI का मानना है कि इस मुद्दे पर सांसद ने अभी तक कोई भी प्रयास नहीं किया। जबकि छत्तीसगढ़ में 9 सांसद भारतीय जनता पार्टी से हैं। उनके द्वारा भी केंद्रीय स्तर पर अभी तक कोई प्रयास नही किया गया है।

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सांसद बघेल को ज्ञापन सौंपकर जल्द-से-जल्द इन ट्रेनों को वापस शुरू कराने की मांग की गई। इस अवसर पर फ़राज़ अहमद, सुरेंद्र बाघमारे , भास्कर दुबे, विशेष गौतम, असफाक आंसारी, अभिषेक सिंह, आयुष झा, गौरव साहू, दीपक पाल, प्रियांशु व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।