रुंगटा पब्लिक स्कूल की स्टूडेंट साहित्य के लिए इंडो-ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड के साथ ही प्लाक ऑफ ऑनर और कला सृजन सम्मान से सम्मानित

भिलाई। रूंगटा पब्लिक स्कूल की छात्रा निर्वाना अग्रवाल ने 3 से 7 जनवरी, 2025 तक ज़ाबील लेडीज़ क्लब, डाउनटाउन दुबई में आयोजित 15वीं वैश्विक प्रतियोगिता और भारतीय कला और संस्कृति महोत्सव, अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक सद्भाव – देश राग में अपनी अविश्वसनीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नृत्यधाम कला समिति की श्रीमती राखी रॉय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 133 प्रतिभागियों ने भाग लिया। निर्वाना ने “मोहे रंग दो लाल” गीत पर अपने सुंदर प्रदर्शन से अर्ध-शास्त्रीय नृत्य श्रेणी में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान अर्जित किया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री अमरीन शेख ने प्रतिभागियों की भारतीय कला और संस्कृति के प्रति समर्पण के लिए प्रशंसा की। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए निर्वाना को प्लाक ऑफ ऑनर और कला सृजन सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही 1 फरवरी, 2025 को मलेशिया के कुआलालंपुर के सेरी पैसिफिक होटल में आयोजित इंडो-ग्लोबल शिखर सम्मेलन और पुरस्कारों में निर्वाना अग्रवाल को साहित्य में विशेष प्रतिभा के लिए इंडो-ग्लोबल उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

यह प्रतिष्ठित पुरस्कार निर्वाना के असाधारण साहित्यिक योगदान को मान्यता देता है, विशेष रूप से उनकी दो पुस्तकों – “द ए 2 ज़ेड ऑफ़ लाइफ” और “द ए 2 ज़ेड ऑफ़ ऑक्सफ़ोर्ड” के लेखकत्व को। ये पुस्तकें उनके व्यावहारिक दृष्टिकोण और उल्लेखनीय कहानी कहने के कौशल को दर्शाती हैं, जो उन्हें एक प्रतिष्ठित युवा लेखिका बनाती हैं। उनकी उपलब्धि एक प्रेरणा के रूप में खड़ी है, जो यह साबित करती है कि साहित्यिक उत्कृष्टता और वैश्विक मान्यता के लिए उम्र कोई बाधा नहीं है।निर्वाना ने अपने लेखन के जरिए न सिर्फ अपने सपनों को साकार किया बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा भी बनीं।

एस आर जी आई के अध्यक्ष संजय रूंगटा जी ने निर्वाना की इस उपलब्धि के लिए उन्हें और ही उनके पूरे परिवार को बधाई दी।और भविष्य में भी उनकी सफलता की कामना की। एस आर जी आई के निर्देशक डॉ.जवाहर सुरी सेठी जी ने निर्वाना की प्रशंसा करते हुए कहा इनके द्वारा रचित प्रकाशन साहित्य जगत के लिए एक अमूल्य योगदान है।और आगे भी इन्हें इस प्रकार प्रयास करते रहना चाहिए। स्कूल के प्राचार्य राजीव कुमार , उप प्राचार्या अनंदिता राय चौधरी के साथ सभी शिक्षकों ने उन्हें बधाइयाँ दी और उच्च भविष्य की कामना की।

Exit mobile version