भिलाई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ों यात्रा पर चल रहे हैं। कन्याकुमारी से कश्मीर तक शुरू भारत जोड़ो पदयात्रा में शुरुआत से ही पहले तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना में दुर्ग के कांग्रेस नेता अय्यूब खान शामिल हुए। अब मध्य प्रदेश के इंदौर मे पहुंची भारत जोड़ों यात्रा सम्मलित होने दुर्ग जिला काग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ शामिल होने दुर्ग लोकसभा युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अयूब खान अपने साथियों के साथ इंदौर गये साथ मे असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश सचिव अभिषेक शर्मा ,मनोज ठाकुर श्रीधर वर्मा है।

भारत जोड़ों यात्रा को लेकर अय्यूब खान ने कहा कि राहुल गांधी की ये पदयात्रा 7 राज्यों जिसमे तमिल, केरला, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलेगाना, महाराष्ट्र अब मध्यप्रदेश में लगभग 2200 किलो मीटर पूरी होगा इसके बाद राजस्थान, पंजाब सहित उत्तरी अन्य राज्यों से होते हुये कश्मीर में समाप्त होगी । पूरी यात्रा लगभग 3579 किलो मीटर होगी ।

हर राज्य में भारत जोड़ो यात्रा का अभूतपूर्व स्वागत किया जा रहा है जिसे हर व्यक्ति सम्मान पूर्वक श्री राहुल गांधी के विचारों का सम्मान कर रहा है पिछले 8 वर्षों से जिस तरह भारत में नफरत का माहौल बनाया गया है साथ ही महंगाई ,बेरोजगारी जनता परेशान और नाराज है केंद्र सरकार असंतोष को ढकने के लिये अंग्रेजो की नीति से काम कर रही आपस भाईचारा खत्म कर बिकाऊ मीडिया, सोशल मिडिया से नफरत फैलाया जा रहा है।

भारत जोड़ो यात्रा जहां भी गुजरती है वहां पे एकजुटता और भाईचारा का पैगाम दिया जाता है महगाई, बेरोजगारी, बढ़ते निजीकरण एवं सरकार की संपति का बेचा जाने का भी पदयात्रा कर मुद्दा उठाया जा रहा है।

अय्यूब खान ने बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री मंत्री भुपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम , छत्तीसगढ़ भारत जोड़ों यात्रा प्रभारी टी एस सिंहदेव सहित मंत्री,विधायक, कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी श्रीमती तुलसी साहू, दिनेश पाठक, मनीष जज्ञासी, शैलेंद्र सिंह सहित दुर्ग जिला एवं प्रदेश काग्रेस के नेता और कार्यकर्त्ताजन मध्य प्रदेश के मोरटक्का, महू, राहु,इंदौर शहर में भारत जोड़ों यात्रा में जुड़कर पदयात्रा और विशाल सभा को संबोधित कर एवं सम्मलित रहे है ।
