आयुष यूनिवर्सिटी के रिजल्ट घोषित: रूंगटा डेंटल कॉलेज भिलाई के स्टूडेंट्स बने यूनिवर्सिटी टॉपर्स… टॉप 10 मेरिट लिस्ट में पूरे छात्र RCDSR से ही… देखिए स्टूडेंट्स के नाम

भिलाई। पं. दीन दयाल उपाध्याय मेमोरियल आयुष, स्वास्थ्य विश्वविद्यालय के बीडीएस – अंतिम वर्ष के वार्षिक रिजल्ट घोषित हुए। जिसमे संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के रूंगटा डेंटल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने टॉपर्स लिस्ट में बाजी मारी छत्तीसगढ़ के सभी 6 डेंटल कॉलेज के वार्षिक परिणाम रायपुर में घोषित किए गए हैं। जिसमे की रूंगटा डेंटल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने टॉप-10 प्रवीण्य सूची में अपना नाम दर्ज किया ।

आपको बात दें कि आयुष यूनिवर्सिटी के बीडीएस-अंतिम वर्ष के परिणामों में रूंगटा के 10 विद्यार्थियों ने टॉप -10 में अपना नाम दर्ज कराय । ज्ञात हो कि अंतिम वर्ष के परिक्षा परिणाम में टॉप-10 के सभी विद्यार्थी रूंगटा डेंटल कॉलेज के ही है। जब से रूंगटा डेंटल कॉलेज की स्थापना हुई है तब से यूनिवर्सिटी टॉप 10 रैंक में रूंगटा कॉलेज के ही स्टूडेंट्स का दबदबा रहा है। बीडीएस के छात्र-छात्राओं द्वारा उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर संस्था के चेयरमैन संजय रूंगटा एवं कॉलेज के डीन डॉ. कार्तिक कृष्णा एम ने कहा की प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी रूंगटा कॉलेज के छात्र –छात्राओं ने वार्षिक परीक्षाओं में बेहतरीन रिजल्ट का प्रदर्शन किया है। जिसके लिए कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं तथा फैकल्टीज बधाई के पात्र हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, इस उत्कृष्ट रिजल्ट के लिए छात्रों के मेहनत के साथ ही साथ कॉलेज प्रबंधन तथा फैकल्टीज को भी श्रेय देना होगा जो की कॉलेज के सुदृढ़ इंफ्रास्ट्रक्चर तथा फैसिलिटीज का उपयुक्त रूप से उपयोग कर छात्रों को आगे बढाने में सदैव तत्पर होते है। बीडीएस अंतिम वर्ष में वत्सला सिंग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा साक्षी शर्मा,अमिता भसानी एवं दिव्यज्योत कौर ने क्रमशः द्वितीय,तृतीया एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कनु पाण्डेय,पलक अग्रवाल,अनन्या त्रिपाठी,आयुष माहापात्रा,एश्वर्या कोडोपी एवं नेहा अग्रवाल ने क्रमशः पाचवा,छठवा,सातंवा, आठंवा, नवां एवं दसवा स्थान प्राप्त किया।

Exit mobile version