भिलाई। दुर्ग सांसद विजय बघेल ने आयुष्मान आरोग्य सेंटर सोनपुर और उप स्वास्थ्य केंद्र केसरा का फीता काटकर लोकार्पण किया, जिससे क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल देखने को मिला। उद्घाटन के दौरान जनता ने “जय-जय कार” के नारे लगाए और सांसद बघेल को धन्यवाद दिया। सांसद विजय बघेल ने उद्घाटन समारोह में सबसे पहले स्वास्थ्य केंद्र में अपना चेकअप कराया, जिसमें उन्होंने अपना वजन तौला और बीपी तथा शुगर की जांच कराई।

हर्षा लोकमणी चंद्राकर ने कहा कि लंबे समय से उप स्वास्थ्य केंद्र की मांग की जा रही थी, और आज वह मांग पूरी हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि केसरा में यह केंद्र पहले से था, लेकिन लंबे समय से बंद था, जिसे अब पुनः शुरू किया गया है। उत्तर मंडल के अध्यक्ष लालेश्वर साहू ने इस अवसर पर कहा कि इस क्षेत्र के लिए यह एक भाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन और शिक्षा दोनों ही महत्वपूर्ण हैं, और सांसद बघेल की उदारता से क्षेत्रवासियों को यह सौगात मिली है।
सांसद बघेल ने अपने संबोधन में स्वास्थ्य सेवा को प्राथमिकता देते हुए कहा कि उनका प्रयास है कि क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा मिल सके। उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में क्षेत्र की समस्याओं को भी प्राथमिकता से हल किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बीएमओ कटौतियां, जिला पंचायत सदस्य हर्षालोमणी चंद्राकर, उत्तर मंडल अध्यक्ष लालेश्वर साहू, दक्षिण मंडल अध्यक्ष राज पाठक, सांसद प्रतिनिधि योगेश निक्की सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे।