भिलाई में दिखेगा विभिन्न टैलेंट्स का संगम: अय्यर हेल्थ केयर सेंटर द्वारा ”अय्यकार कल्चरल फेस्टिवल” का आयोजन कल; कला, साहित्य और संस्कृति के विभिन्न आयामों के प्रतिभाओं का… एक क्लिक में पढ़िए पूरी जानकारी…

  • कला, साहित्य और संस्कृति के विभिन्न आयामों के प्रतिभाओं का देखने को मिलेगा संगम
  • चक्रधर सम्मान से सम्मानित शिरोमणि वेदमणि सिंह ठाकुर को किया जाएगा ऑनर

भिलाई। इस्पात नगरी भिलाई में कल यानि रविवार 15 जनवरी 2023 को शाम 5 से 8 बजे के बीच अय्यकार कल्चरल फेस्टिवल का आयोजन होगा। अय्यर हेल्थ केयर सेंटर द्वारा ये कार्यक्रम कला मंदिर सिविक सेंटर भिलाई में आयोजन किया जा रहा है।

अय्यकार कल्चरल फेस्टिवल में कला, साहित्य व संस्कृति के विभिन्न आयामों के राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभाओं को आमंत्रित किया गया है। इस गरिमामय कल्चरल फेस्टिवल भिलाई में चक्रधर सम्मान से सम्मानित संगीत शिरोमणि वेदमणि सिंह ठाकुर का ऑनर भी किया जायेगा।

अय्यकार कल्चरल फेस्टिवल भिलाई के आयोजकों ने जानकारी दी है कि, ”इस कल्चरल फेस्टिवल में पंडित जसराज की शिष्या निलांजना वशिष्ठ द्वारा कबीर गाथा – मैं लोई की आकर्षक प्रस्तुति की जाएगी।

कार्यक्रमों की डिटेल :-

  • श्रीकांत वर्मा द्वारा लिखित नाटक “दोपहर ” का सौरभ अनंत के निर्देशन में प्रसिद्ध संस्था “विहान ड्रामा वर्क्स, भोपाल ” द्वारा प्रभावशाली मंचन किया जाएगा
  • शामे अवध कथक नृत्य ‘ उपासना तिवारी के दिग्दर्शन में कृष्णा प्रिया कत्थक केंद्र भिलाई द्वारा कलात्मक प्रस्तुति की जाएगी
  • काव्य पाठ के साथ साहित्य रसास्वादन कर सकेंगे जिसमे जया सरकार पुणे, शरद कोकास भिलाई और सौरभ अनंत भोपाल से साक्षात्कार कर सकेंगे
  • इस अय्यकार कल्चरल फेस्टिवल प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन में चक्रधर सम्मान से सम्मानित संगीत शिरोमणि वेदमणि सिंह ठाकुर का सम्मान भी किया जायेगा

कई एसोसिएशन के सहभागिता से अय्यर हेल्थ केयर सेंटर द्वारा यह प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन “अय्यकार कल्चरल फेस्टिवल” 15 जनवरी 2023 को शाम 05 बजे से रात्रि 08 बजे तक कला मंदिर सिविक सेंटर भिलाई में आयोजित किया जा रहा है।