भिलाई। सीएम भूपेश बघेल के बोरे बासी महोत्सव मनाने के आव्हान पर मुस्लिम समाज ने भी बारे बासी को अपने इफ्तार में शामिल किया। आज भिलाई निगम के उपसभापति इंजीनियर सलमान खान ने भी रमजान के महीने में रोजा रखकर इफ्तार के समय बोरे बासी खाकर रोजा खोला। इस अवसर पर सलमान ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल की छत्तीसगढ़िया भोजन बोरे बासी को जन-जन तक पहुंचाने की पहल सराहनीय है। इससे छत्तीसगढ़ी संस्कृति व परम्परा मजबूत होगी। साथ ही इस परंपरा का वैश्विक रूप से प्रचलन होगा। उपसभापति सलमान ने बोरे बासी खाकर मेहनतकश मजदूरों का सम्मान किया और अपील की की गर्मी में बोरे बासी के गोंदली व आमा का अथान जरूर खाए। बोरे बासी खाकर मजदूरों को सम्मान देने वालों में सलमान, मोहम्मद अल्ताफ, मोहम्मद शादाब, मोहम्मद शाहनवाज, टीपू सुल्तान व मोहम्मद आफताब आदि मुस्लिम जमात के लोग शामिल थे।