भिलाई। सिद्ध श्री बाबा बालकनाथ कर 58वां महायज्ञ के आयोजन के लिए तैयारी बैठक बाबा बालकनाथ कमेटी खुर्सीपार कार्यालय में हुई। कार्यक्रम की रूपरेखा भगत मस्ताना और सेवाराम की अध्यक्षता में तैयार की गई।
कार्यक्रम इस प्रकार होंगे कार्यक्रम :-
(1) झंडा फेरी 11 मार्च शुक्रवार को मंदिर प्रागंण से सुबह 7 बजे शुरू होगी जो रामचौक से दुर्गा मंदिर कॉलोनी, केनाल रोड होते हुये न्यू खुर्सीपार, बाबा स्वीट्स, मिलन चौक, पड्डा निवास, केनाल रोड से आईटीआई के पीछे से जोन-1 से एनपीआर रोड होते हुए वापस मंदिर प्रांगण पहुंचेगी।
(2) महाभंडारा 13 मार्च रविवार को दोपहर 12.10 से शाम 6 बजे तक होगा। इस अवसर पर विजय रतन द्वारा भजनों की प्रस्तुति भी दी जाएगी।
(3) पूर्णाहुति : 14 मार्च सोमवार को दोपहर 12.30 से भजन-ंकीर्तन व शाम 5 बजे से 21 कुण्डीय महायज्ञ के साथ तीन दिवसीय महायज्ञ का समापन होगा। समिति के महासचिव कांति लाल ने इस पुनीत धर्ममय पुनीत महायज्ञ में भाग लेने की अपील क्षेत्र के लोगों से की।