पिछड़ा वर्ग समाज का बस्तर बंद : आरक्षण कटौती से नाराज समाज के लोगों ने किया चक्काजाम, बंद रही दुकानें

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई है. आरक्षण में हुई कटौती को लेकर आज पिछड़ा वर्ग समाज ने बस्तर बंद बुलाया, जिसका बड़ा असर देखने को मिला. सुबह से सभी दुकानें बंद रही. वहीं बड़ी संख्या में समाज के लोग माकड़ी के पास चक्काजाम किया.

पिछड़ा वर्ग समाज का कहना है कि सरकार द्वारा नगरीय निकाय चुनाव में जो आरक्षण तय किया गया है उसे निरस्त किया जाए. फिर से आरक्षण कराकर ओबीसी समाज को आरक्षण का लाभ दिया जाए. मांगें पूरी नहीं होने पर समाज ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. वही पिछड़ा वर्ग समाज के इस प्रदर्शन का कांग्रेस ने भी समर्थन किया है.

Exit mobile version