छत्तीसगढ़ में होंगे बागेश्वर धाम वाले बाबा: राजधानी रायपुर में धीरेंद्र शास्त्री के श्रीमुख से 4 दिवसीय श्रीराम कथावाचन… बागेश्वर महादरबार भी सजेगा; जानिए लोकेशन और डेट

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बागेश्वर धाम नाम से प्रख्यात धीरेंद्र शास्त्री श्रीराम कथावाचन करने आने वाले हैं। ये आयोजन 16 से 25 जनवरी को किया जाएगा। रायपुर के श्री हनुमान मंदिर, मच्छी तालाब, गुढ़ियारी में 4 दिवसीय श्रीराम कथावाचन आयोजित किया जाएगा।

बागेश्वर धाम के महंत हर जगह रामकथा करने के साथ बागेश्वर महादरबार सजाते हैं। जहां वे आम लोगों की समस्या की जांच करते हुए उसका समाधान करते हैं। इसी कड़ी में रायपुर में भी बाबा का दरबार सजाया जाएगा। जो 20 से 21 जनवरी को सुबह 9 से 11 बजे तक संचालित किया जाएगा। इसके लिए दूर-दूर से भक्तों का आवागमन रायपुर में शुरू हो गया है।

बागेश्वर धाम वाले बाबा के दरबार में हर आयुवर्ग के लोग अपनी परेशानियों के समाधान के लिए आते हैं। बाबा के धाम में नौकरी की समस्या, पुत्ररत्न की प्राप्ति, बला को दूर करना, ग्रह कलेश से छुटकारा, पति-पत्नी के झगड़े का निवारण और शादी की समस्या जैसे कई तरह की परेशानियों से उलझे लोग आकर अपना इलाज भी करवाते हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर बागेश्वर धाम के काफी सारे वीडियो देखने और सुनने को मिलते हैं। लेकिन इस बार बागेश्वर धाम स्वयं रायपुर आकर लोगों के बीच रामकथा का आयोजन करेंगे।

Exit mobile version