ईरान में होने वाले सीनियर एशियन कुराश चैंपियनशिप के ट्रायल में शामिल होंगे भिलाई के बैजनाथ और आदित्य… निर्णायक के रूप में हुआ चयन

भिलाई। ईरान के तेहरान में जून माह में आयोजित होने वाली सिनियर एशियन कुराश चैंपियनशिप, 8 वीं चिल्ड्रन ऑफ एशिया इंटरनेशनल स्पोर्ट्स गेम्स एवं वर्ल्ड नोमाड गेम्स के लिए भारतीय कुराश टीम का सलेक्शन ट्रायल पुणे (येरवडा) के डिविजनल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में 4 से 5 मई तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ के स्टार 1 अंतराष्ट्रीय निर्णायक आदित्य सिंह एवं बैजनाथ गुप्ता को ट्रायल में बतौर निर्णायक की अहम भूमिका निभाने के लिए अंतराष्ट्रीय कुराश महासंघ तकनिकी निर्देशक रवि कपूर द्वारा नियुक्त किया गया है। अदित्य सिंह एवम बैजनाथ गुप्ता पूर्व में कई अंतराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भारतीय कुराश टीम का हिस्सा रह चुके है। इनकी नियुक्ति पर अंतराष्ट्रीय कुराश महासंघ रवि कपूर, छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष शरद शुक्ला, भारतीय कुराश महासंघ अध्यक्ष राजन वर्गीस, भारतीय कुराश महासंघ महासचिव विक्रांत कश्यप, भारतीय कुराश महासंघ तकनीकी कमीशन सदस्य सोमबीर सिंह, राहुल व्यास, राकेश सोलंकी, छत्तीसगढ़ प्रदेश कुराश एसोसिएशन सदस्य आशीष यादव, वर्षा मिरी,ओमप्रकाश मिश्रा, सुकलाल यदु, गोपी देवांगन, जितन्द्र नामदेव, सरस्वती यादव, गौतम मिरी, रोशनी साहू ने शुभकामनाये देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।

Exit mobile version