वैशालीनगर थाने में हुए बवाल पर भाजपा और बजरंग दल के कार्यकर्ता हुए एकजुट…सुपेला में इकट्‌ठा होकर की जमकर नारेबाजी, रतन यादव बोले-दोबारा न हो ऐसी घटना, वरना होगा आंदोलन

भिलाई। कल वैशालीनगर थाना परिसर के बाहर जमकर बवाल हुआ। हिंदू संगठन और भाजपा के लोगों का विवाद कांग्रेस के एक गुट के साथ हो गया था। इस मामले में काउंटर केस दर्ज हुआ। मंडल उपाध्यक्ष प्रवीण सोनी के साथ मारपीट हुई। इसे लेकर कल दिनभर विवाद हुआ। तभी हिंदू संगठन की ज्योति शर्मा के साथ भी विवाद हो गया। उनके साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर आज बुधवार की शाम को भाजपा नेता और बजरंग दल के नेता इकट्‌ठा हुए। सुपेला चौक में सभी इकट्‌ठा होकर जमकर नारेबाजी की।
प्रांतीय बजरंग दल के अधिकारी रतन यादव ने बताया कि, कल वैशाली नगर थाने में मातृशक्ति ज्योति शर्मा के द्वारा बीच बचाओ करते हुए उनके साथ कुछ असामाजिक तत्व धक्का मुक्की करते हुए नजर आए थे। दिनभर बजरंगियों का जमावड़ा वैशाली नगर थाने में लगा रहा। माहौल बेहद गर्म था। त्वरित गिरफ्तारी की मांग की गई। ठोस कार्यवाही करने पुलिस अधीक्षक एवं उपअधीक्षक से अपनी बात प्रांतीय बजरंग दल के अधिकारी रतन यादव ने रखी और कहां कि ऐसी घटना का पुनरावृत्ति ना हो इसलिए पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। ताकि भविष्य में कोई भी इस प्रकार का दहशत बनाने के लायक ना रह पाए। अन्यथा हिंदू समाज महिला के सम्मान में उग्र प्रदर्शन करने मजबूर होगा। प्रशासन ने बातों को गंभीरता से लेते हुए उन्हें उन्होंने कार्यवाही का आश्वासन दिया। तब जाकर कहीं माहौल थोड़ा शांत हुआ। ठीक दूसरे दिन आज शाम 4:00 बजे से सुपेला चौक में कुछ बड़े प्रदर्शन की तैयारी थी लेकिन आला अधिकारियों की आपसी तालमेल और बैठक से कार्यक्रम को बदलाव करते हुए प्रशासन को पूरा मौका दिया कि आप अपनी कार्यवाही करें। कार्यवाही ऐसी होनी चाहिए कि समाज उससे संतुष्ट हो समाज में दहशत फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही पुलिस प्रशासन करें। क्योंकि उन्होंने थाने में आकर पुलिस के समक्ष जिस प्रकार की हरकत की वह पुलिस के लिए भी शर्म की बात है। इसलिए प्रशासन को पुलिस के खौफ दहशतगर्दी वालों को होना चाहिए। ताकि भविष्य में किसी प्रकार का माहौल समाज में यह खराब ना कर पाए सुपेला हनुमान मंदिर में एकत्रीकरण करके नारेबाजी करते हुए सुपेला घड़ी चौक के पास एक छोटी सी सभा में अपनी बात प्रशासन को हिंदू समाज के नेतृत्व कर्ताओं ने कहा जिसमें रतन यादव ने कड़ी कार्रवाई की मांग की तो वही निश्चय बाजपेई ने दहशतगर्दी फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की। मांग का समर्थन किया और रवि निगम के द्वारा आने वाले भविष्य में कार्यवाही संतुष्ट पूर्ण नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। महिला के सम्मान में हिंदू समाज मैदान में ,जय-जय श्रीराम इस प्रकार के नारों से आसपास का वातावरण गूंज रहा था। बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी। किसी अनहोनी घटना ना हो उसके लिए सजग और सतर्कता पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चाक-चौबंद दिख रही थी। प्रमुख उपस्थिति वीरेंद्र साहू बीजेपी, ज्योति शर्मा, ऋतिक सोनी, कमल साव, अजय सेन, दिलीप चरोदा विशाल ताम्रकार, संजय ठाकुर आदि सैकड़ों की संख्या में बजरंगी उपस्थित रहे।

Exit mobile version