बालोद अमलीडीह हत्याकांड : प्रेमी ने की थी शादीशुदा प्रेमिका की हत्या, शव के कई टुकड़े कर बोरी में भरकर फेंका था, वारदात से पहले बनाया था संबंध, पढ़िए पूरी स्टोरी

बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के अमलीडीह हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. प्रेमी ने ही शादीशुदा महिला प्रेमिका की हत्या की थी. वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी ने महिला से संबंध बनाया था, फिर रात में दोनों साथ में सोए थे. इस दौरान महिला किसी दूसरे से मोबाइल पर बात कर रही थी. इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, फिर गुस्से में आकर प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका की हत्या कर दी, फिर शरीर को पेट्रोल से जलाकर शव के कई टुकड़े कर बोरियों में भरकर फेंका था. इस मामले में काफी मशक्कत के बाद पुलिस को सफलता मिली. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ऐसे हुई मृतिका की पहचान

घटना स्थल का तकनीकी डाटा लेकर उसका एनालिसिस किया गया. टीम ने लगातार आसपास के गांव जाकर एवं कोटवार की मीटिंग लेकर गुम महिला की जानकारी प्राप्त की. मुखबिर से सूचना मिली कि डौण्डीलोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम बकलीटोला में एक महिला कई दिनों से लापता है और वह अपने मायके ग्राम बाघमार में भी नहीं है. इस पर तत्काल थाना बालोद से प्रभारी रवि पांडेय अपनी थाना टीम व साइबर सेल टीम को लेकर थाना लोहारा के ग्राम बकलीटोला जाकर लापता महिला के संबध में तलाश कर रही थी. इस दौरान पता चला कि गांव में स्वरूप धुर्वे की पत्नी गांव में नहीं है. पुलिस ने स्वरूप धुर्वे से पत्नी के बारे में पूछताछ की. उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी प्रमिला ध्रुर्वे कुछ दिनों से घर पर नहीं है. वापस आ जाएगी सोचकर हम लोग थाना में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराए.

स्वरूप धुर्वे ने बताया कि वह 10 अप्रैल को काम करने के लिए केशकाल गया था. उस दिन उसकी पत्नी प्रमिला अपने मायके ग्राम बाघमार में थी. उसके बाद दूसरे दिन से उसका मोबाइल फोन नहीं लग रहा था और आज तक वह घर नहीं आई है. टीम ने बाघमार जाकर गुम महिला की मां से पूछताछ की. गुम महिला के मोबाइल तकनीकी डाटा के लिए सायबर सेल को लगाया गया.

गुम महिला प्रमिला के संबंध में उसकी मां बुधनतीन बाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि दो जोड़ी पायल अपने दोनों बेटियों के लिए ली थी, जिसका एक जोड़ी मेरे पास है. टीम ने घटना के फोटोग्राफ दिखाने पर बुधनतीन बाई ने नाक की फूली, अंगूठी, पायल और नेलपालिश का पहचान कर अपनी बेटी का होना बताया. घर में रखे नेलपालिस को दिखाते हुए बताई कि प्रमिला एक हाथ में नेलपालिश लगाती थी. बुधनतीन बाई द्वारा दिखाए गए पायल एवं बताए पहचान को विश्लेषण करने पर मृतिका की पहचान प्रमिला के रूप में हुई.

पुलिस को ऐसे मिली मुख्य लीड

मृतिका की पहचान प्रमिला के रूप में होने से मृतिका के कॉल डिटेल के आधार पर लगभग 15 से 20 लोगों से पूछताछ करने पर अततः जानकारी मिली कि मृतिका 10 अप्रैल से डारागांव निवासी दीपक साहू के साथ थी. इसकी सूचना पर दीपक साहू का तकनीकी डाटा व मृतिका का तकनीकी डाटा एवं घटना स्थल से प्राप्त तकनीकी साक्ष्य के आधार पर दीपक साहू से घटना एवं गुम महिला के संबध में बारीकी से पूछताछ की गई. शुरूआत में वह पुलिस को गुमराह कर रहा था, लेकिन टीम ने साक्ष्यों के आधार पर बार-बार पूछताछ किया तो दीपक ने अपना अपराध स्वीकार किया. उसने बताया कि 05 साल पूर्व मेरी पत्नी से तलाक हो जाने से मैं अपने मामा गांव बकलीटोला जाने लगा. इस दौरान प्रमिला से पहचान हुई, जो प्रेम संबध में बदल गया. प्रमिला मेरे घर डारागांव आने जाने लगी थी. वह मुझे शादी कर अपने पास रखने दबाव बना रही थी.

घटना को ऐसे दिया अंजाम

आरोपी दीपक ने 10 अप्रैल 2024 प्रमिला ध्रुर्वे को अपने घर ग्राम डारागांव में लाकर संबंध बनाया, फिर शाम को उसके घर प्रमिला को छोड़ दिया. वापस आते समय दीपक ने फिर प्रमिला को अपने घर से बाहर आने बोलकर अंधेरा होने के बाद अपनी बाइक में बैठाकर उसे अपने डारगांव घर पर लाया. रात में दोनों शराब पीकर सोए थे, तभी अचानक दीपक की नींद खुली तब उसने सुना कि प्रमिला किसी से मोबाइल में बात कर रही है. तब दीपक ने प्रमिला को इतनी रात को किससे बात कर रही हो कहने पर दोनों के बीच वाद विवाद हुआ. दीपक ने प्रमिला को हाथ घुसे से मारा और हत्या करने की नियत से सिर को पकड़कर चौखट में पटक दिया, जिससे प्रमिला बेहोश होकर नीचे गिर गई. इसके बाद दीपक ने प्रमिला के पहनी हुई साड़ी को गले में लपेटकर खिचते हुए घर के पीछे की बाड़ी में ले जाकर रख दिया.

पहचान छुपाने की नियत से दीपक ने घर में रखे पेट्रोल को प्रमिला के चेहरे एवं शरीर में डालकर उसे जला दिया. घर में रखे हसिया से उसके सिर, पैर, हाथ को काटकर दो अलग-अलग बोरियो में भरकर अपनी बाइक से अमलीडीह तरफ गोंदली नहर के पास अलग-अलग 100 मीटर की दूरी में दोनों बोरियों को फेंककर अपने घर आ गया. आरोपी दीपक साहू के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक, रस्सी, बोरी एवं हसिया को गवाहों के समक्ष जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

छत्तीसगढ़ में पड़ने लगी कड़ाके की ठंड, 5 डिग्री...

रायपुर. छत्तीसगढ़ में अब कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. उत्तर की हवाओं के चलते तापमान 4-5 डिग्री लुढ़का है. मौसम विभाग के मुताबिक,...

CG- घर में बंदन में रंगे नींबू, मिर्च, मरी...

बिलासपुर. जिले के सीपत क्षेत्र में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. ग्राम देवरी में रहने वाले ग्रामीण के घर किसी ने...

CG Breaking : भाजपा कार्यकर्ता का अपहरण कर नक्सलियों...

बीजापुर. नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव से पहले नक्सली बीजापुर में तांडव मचा रहे हैं. आज फिर नक्सलियों ने एक भाजपा कार्यकर्ता का अपहरण...

गीता जयंती पर दुर्ग में “वर्तमान परिस्थितियों में गीता...

दुर्ग। गीता जयन्ती की पूर्व संध्या पर आयोजित वर्तमान परिस्थितियों में गीता की प्रासंगिकता विषय पर व्याख्यान कार्यक्रम दुर्ग के सरस्वती शिशु मंदिर कसारीडीह...

ट्रेंडिंग