भिलाई, बिलासपुर। भिलाई नगर कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार पुलिस ने 10, जून को हुए हिंसा मामले में पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था। इसके बाद सबसे बड़ा साल था कि, विधायक देवेंद्र यादव पूछताछ में शामिल होंगे की नहीं। ताजा खबर ये है कि, बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस की पूछताछ में विधायक यादव शामिल नहीं होंगे। अब इसी मामले को लेकर भिलाई नगर MLA देवेंद्र यादव ने बिलासपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर किया है। याचिका को लेकर देवेंद्र यादव का बयान भी सामने आया है।

जिसमें उन्होंने कहा कि, सरकार सीबीआई जांच की जगह निर्दोष पर कार्रवाई कर रही है। उच्च न्यायालय से हमने सही जांच की मांग की है। बलौदाबाजार के सिटी कोतवाली थाना द्वारा जाती नोटिस में इस बात का जिक्र नहीं है कि उन्हें किस कारण मुझे बुलाया गया है। न्यायालय का जैसा निर्णय रहेगा उसका पालन करेंगे। इससे पहले 8 जुलाई को बलौदाबाजार पुलिस ने देवेंद्र यादव को नोटिस जारी किया था। देवेंद्र यादव से बलौदाबाजार हिंसा मामले में पूछताछ होनी थी।
दरअसल बलौदाबाजार के सयुंक्त जिला कार्यालय में जिस दिन हिंसा हुई थी, उस दिन हिंसा के पहले आयोजित सभा में देवेंद्र यादव मौजूद थे। लिहाजा पुलिस उनसे पूछताछ कर उनकी भूमिका जानना चाहती है। इससे पहले भी भाजपा नेताओं ने सतनामी समाज के कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी को लेकर सवाल खड़े किये थे। भाजपा ने तो कई मौकों पर इसे कांग्रेस की साजिश भी करार दिया है।
गौरतलब है कि, सतनामी समाज के विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने सयुंक्त जिला कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें प्रशासन के साथ कई लोगों का भी खासा नुकसान हुआ था। सैकड़ों गाड़ियों के साथ तोड़ फोड़ कर को उनको भी आग के हवाले कर दिया गया था। जिला पुलिस इस मामले में लगातार लोगों की गिरफ्तारी कर रही है। अब तक 150 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।