बलौदाबाजार हिंसा: भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को पुलिस का नोटिस… सिटी कोतवाली TI ने पूछताछ के लिए किया समन, सभा में हुए थे शामिल, MLA ने कहा- कांग्रेस कार्यकर्ताओं को टारगेट कर रही सरकार

बलौदाबाजार, भिलाई। बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को पुलिस की ओर से नोटिस मिला है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी की ओर से विधायक को पूछताछ के लिए समन किया गया है। दरअसल 10 जून 2024 को बलौदाबाजार के संयुक्त जिला कार्यालय में सतनामी समाज के सभा और विरोध प्रदर्शन के बाद कुछ असामजिक तत्वों द्वारा आगजनी की घटना हुई थी। इस घटना के पहले सभा स्थल पर विधायक देवेंद्र यादव भी मौजूद थे। जिला प्रशासन के अनुसार इस पूरी घटना में करीबन 12 करोड़ का नुकसान प्रशासन को हुआ है।

बलौदाबाजार सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी के द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, दिनांक 10.06.2024 को दशहरा मैदान बलौदाबाजार में आयोजित सभा में दिये गये भाषणों के संबंध में आपको जानकारी है, जिसके परिणाम स्वरूप बलौदाबाजार में अपराधिक घटनाक्रम घटित हुआ है। तथ्यों के संबंध में बारिकी से जानकारी प्राप्त किये जाने के संबंध में आपकी उपस्थिति आवश्यक है। अतः आप दिनांक 09.07.2024 के प्रातः 10.00 बजे थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार में उपस्थित रहने का कष्ट करें। आपकी अनुपस्थिति को अनुसंधान में असहयोग माना जायेगा।

वहीं नोटिस मिलने पर विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि, “बलौदाबाजार हिंसा घटनाक्रम का सहारा लेकर भाजपा सरकार बेकसूर लोगों को और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को टारगेट कर रही है जो कि निंदनीय है। आज तक मामले की स्पष्टता सामने नहीं आई उल्टे बेगुनाह लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है। सतनामी समाज आज भी न्याय के लिए भटक रहा है। इस संदर्भ में हम कल DGP से भी मुलाकात करेंगे।”

बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इस मामले में पुलिस ने रविवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम ओमप्रकाश बंजारे है जो जांजगीर चांपा में भीम आर्मी का पूर्व जिला अध्यक्ष और वर्तमान में अभी बिलासपुर से वकालत की पढ़ाई कर रहा है। अब तक इस मामले में 156 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Exit mobile version