बलरामपुर SP बैंकर का सख्त एक्शन: 8 पुलिसकर्मियों को किया गया लाइन अटैच… थाने में युवक की मौत के मामले में उठे थे सवाल; पूर्व में थाना प्रभारी और आरक्षक हुए थे निलंबित

बलरामपुर। बलरामपुर में SP ने एक्शन लेते हुए कोतवाली थाने में पदस्थ आठ पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। यह कार्रवाई गुरुचंद मंडल की मौत के मामले में उठाए गए सवालों के चलते की गई है, जो कि पुलिस के लिए दूसरी कार्यवाही है। इससे पहले, गुरुचंद मंडल की मौत के मामले में थाना प्रभारी और एक आरक्षक को निलंबित किया गया था। पुलिस पर लगातार गंभीर आरोप लगते रहे हैं, जिसके कारण यह कदम उठाया गया है। पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर रमनलाल ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की है।