CG – मांस-मटन की बिक्री पर रोक: बेचते पकड़े जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

Ban on sale of meat and mutton

रायपुर। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर 12 तारीख को शहर में मांस-मटन बेचने के लिए प्रतिबंध लगाया गया है। राज्य शासन के आदेश के तहत यह निर्णय लिया गया है। नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही ने आदेश जारी कर कहा कि बुद्ध पूर्णीमा के दिन नगर निगम सीमा में सभी पशुवध गृह और मांस-मटन की दुकानें बंद रहेंगी। किसी भी दुकान या होटल में मांस की बिक्री करते पाए जाने पर समान जब्त किया जाएगा और संबंधित दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जोन स्वास्थ्य अधिकारी और स्वच्छता निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में इस प्रतिबंध का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करेंगे और नियमित निरीक्षण करेंगे।

Exit mobile version