ये खबर भिलाई के हजारों पेंशनर्स के लिए जरूरी है…इन्हें आधार कार्ड और बैंक KYC अपडेट कराने फरमान, क्यों जरूरी है ये, पढ़िए खबर

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में सामाजिक सहायता योजना अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लगभग 21254 से अधिक पेंशन प्राप्त हितग्राही है। जो कि शासन के विभिन्न योजनाओं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्त पेंशन के तहत डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के द्वारा पेंशन हितग्राही के आधार बेस पर सीधे खाते में जा रहा है।

स्थानीय प्रशासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार ऐसे पेंशन हितग्राही जिनका आधार कार्ड पिछले 10 वर्ष पहले बना हो अथवा 10 वर्ष पहले अपडेट हुआ हो का आधार कार्ड पुनः आधार सेंटर के माध्यम से अपडेट कराते हुए संबंधित बैंक जिसमें हितग्राही अपना पेंशन राशि प्राप्त करना चाहते हैं उस बैंक में आधार अपडेट पश्चात उसी बैंक में केवाईसी कराना हितग्राहियों को आवश्यक है।

हितग्राहियों का आधार बैंक से अपडेट नहीं होने के कारण उनके खातों में डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से पेंशन की राशि का भुगतान करने में समस्या उत्पन्न होती है। ऐसे सभी पेंशन हितग्राही अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र में जाकर आधार कार्ड को पुनः अपडेट करवाने के पश्चात बैंक में केवाईसी करवा लें। हितग्राहियों की सुविधा के लिए नगर निगम के जोन कार्यालयों के विभिन्न वार्डों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है हितग्राही सुविधा अनुसार इसका लाभ उठा सकते हैं।

प्रभारी अधिकारी अजय शुक्ला ने बताया पेंशन धारियों को यह भी ज्ञात होना चाहिए कि पेंशनधारी बिना पूर्व सूचना के अपने बैंक खातों को जिसमे पेंशन की राशि का भुगतान किया जाता है बंद न करवाएं। कई दफा पेंशनधारी के द्वारा कई अन्य बैंक में खाता खोला गया रहता है,

पेंशनधारी का पेंशन आधार क्रमांक के बेस पर भुगतान होने के कारण लेटेस्ट आधार नंबर अपडेट वाले बैंक खाते में पेंशन में जाते रहता है, हितग्राही को कई दफा यह ज्ञात नहीं रहता कि उसी के दूसरे बैंक खाते में उनका पेंशन जा रहा है। इसलिए जिन बैंक खातों में पेंशन की राशि का भुगतान किया जाना है उसकी सही जानकारी हितग्राहियों को रखना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए नगर पालिक निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय के पेंशन शाखा के प्रभारी अधिकारी अजय शुक्ला से संपर्क कर सकते हैं।

Exit mobile version