दुर्ग। आचार संहिता लगने से पहले प्रदेश के सभी विभागों में बड़े पैमाने में ट्रांसफर हुए है। इसी कड़ी में दुर्ग पुलिस विभाग में भी तबादले हुए है। आचार संहिता लगने के पहले दुर्ग SP जीतेन्द्र शुक्ला ने 3 निरीक्षक, 12 सब इंस्पेक्टर (SI), 3 प्रधान आरक्षक और 1 आरक्षक का तबादला किया है। जारी आदेश के अनुसार कई थाने और चौकी के प्रभारियों को भी बदला गया है। आदेशानुसार निरीक्षक पी.डी. चन्द्रा को पुरानी भिलाई थाना प्रभारी, निरीक्षक जनक लाल कुर्रे को कुम्हारी थाना प्रभारी और तपेश्वर नेताम को नियंत्रण कक्ष प्रभारी बनाया गया है। जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी चेतन चंद्राकर को छावनी का थाना प्रभारी बनाया गया है।
देखिये किसे कहां मिली पोस्टिंग?



