BEO’s vehicle became victim of a road accident

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सड़क हादसा हो गया है। हादसे में दुलदुला विकासखंड शिक्षा अधिकारी सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गये। हादसा दुलदुला के सोकोडीपा की बतायी जा रही है। घटना उस वक्त हुआ, जब दुलदुला BEO मार्टिन खलको कार्यालय जा रहे थे। इसी दौरान कार चलाते-चलाते उनकी तबीयत बिगड़ गयी, जिसकी वजह से उनकी कार अनकंट्रोल होकर पेड़ से टकरा गयी। हादसे में बीईओ की हालत गंभीर है, जिन्हें अंबिकापुर रेफर किया गया है।

घटना अब से कुछ देर पहले की बतायी जा रही है। पेड़ से टकराने के बाद बीईओ की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है। कार्यालय से कुछ ही दूरी पर बीईओ मार्टिन खलको की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें दुलदुला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें अंबिकापुर को रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक गाड़ी चलाने के दौरान बीईओ की तबीयत थोड़ी खराब हुई, जिसके बाद उन्हें झपकी सी आ गयी, जिसके बाद उनकी कार पेड़ से टकरा गयी। जानकारी के मुताबिक उनके हाथ में फ्रैक्चर आया है, वहीं कमर में भी चोट है।

