BSP वर्कर्स यूनियन के कार्यालय में भागवताचार्यों का किया गया सम्मान: श्री राम जन्म उत्सव समिति युवा शाखा के अध्यक्ष मनीष पांडे हुए शामिल… राम नवमी पर यूनियन ऑफिस से निकलेगी भव्य ध्वज शोभा यात्रा

भिलाई। बीएसपी वर्कर्स यूनियन के केंद्रीय कार्यालय सेक्टर 7 में सुप्रसिद्ध मंदिरों के पुजारी तथा भागवताचार्य का सम्मान किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राम जन्म उत्सव समिति छत्तीसगढ़ युवा शाखा के अध्यक्ष मनीष पांडे थे l कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने किया l

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा पंडित हेमंत शर्मा , पंडित मुकेश मिश्रा पंडित मिताई चक्रवर्ती, पंडित अरविंद पुरी, पंडित अरविंद गोस्वामी का पुष्प हार पीला पीतांबर श्रीफल से सम्मान किया गया l उपस्थित लोगों ने सभी आचार्यों के ऊपर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन कियाl कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि मनीष पांडे तथा उपस्थित आचार्यों द्वारा भगवान श्री रामचंद्र जी की पूजा अर्चना की गई l

इस अवसर पर मनीष पांडे ने अपने विचार रखते हुए सनातन धर्म की महत्ता तथा लोगों में अपने धर्म के प्रति जागरूकता का आवाहन करते हुए बताया कि श्री राम जन्म उत्सव समिति सर्वप्रथम भिलाई के एक मंदिर से ध्वज सोभा यात्रा चालू की थी जो आज भिलाई के छोटे बड़े सभी 1100 मंदिरों से भगवान श्री रामचंद्र जी के जन्म उत्सव पर रामनवमी के दिन सोभा यात्रा निकलती है जिसका समापन पावर हाउस में होता है l उन्होंने बताया कि 2017 में इस आयोजन को गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया गया l राम जन्मोत्सव का इतना भव्य आयोजन सिर्फ और सिर्फ भिलाई में होता है l उन्होंने भिलाई के आम जनमानस सनातनी धर्मावलंबी राम भक्तों को एक मुट्ठी दान श्री राम के नाम के तहत संग्रहित चावल दाल से बने विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया l

इस अवसर पर बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बताया कि बीएसपी वर्कर्स यूनियन पूरे साल भर विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजन करती है उसी कड़ी में आज यूनियन कार्यालय में क्षेत्र के प्रसिद्ध भागवताचार्य सनातन धर्म प्रचारक विद्वान पंडितों एवं आचार्यों का सम्मान किया जा रहा है और 6 अप्रैल को राम नवमी के दिन शाम 6:00 बजे से ध्वज शोभा यात्रा यूनियन कार्यालय से निकलेगी जो श्री राम जन्मोत्सव समिति के विशाल आयोजन में शामिल होगीl कार्यक्रम का संचालन बीएसपी वर्कर्स यूनियन के कार्यकारी महासचिव शिव बहादुर सिंह एवं आभार प्रदर्शन अतिरिक्त महासचिव टी डीलेश्वर राव द्वारा किया गया l

इस अवसर पर प्रमुख रूप से अमित बर्मन, आलोक सिंह, सुरेश सिंह, शेख मेहमूद, विमल कांत पांडे, प्रदीप सिंह, राज कुमार सिंह,रविंद्र कुमार, रूपेंद्र नाथ, अमितेश पुरोहित, सी नर्सिंग राव , डीके गिरी, रेजी कुमार, कबीर साहू, रवि शंकर सिंह, सुभाष चंद्र महाराणा, लुमेश कुमार, प्रेम सागर सिंह, अलकेश्वर राव, मनीष लाल, मनोज डडसेना, अभिलाष, हर्ष भारद्वाज, टिल्लू तिवारी, इंद्रजीत घोष, गोपाल कृष्ण वर्मा, कांति वर्मा, रिंकू साहू, गोल्डी सोनी,राज कुमार राय (क़ाली),मुकेश तिवारी, कृपा शंकर मिश्रा, ब्यास तिवारी, सोनू पंडित आदि उपस्थित थे l

Exit mobile version