भिलाई कैन डू फाउंडेशन के अध्यक्ष अतुल पर्वत ने पीएम मोदी का किया स्वागत: सूरजपुर में प्रधानमंत्री ने सभा को किया संबोधित

भिलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को पहले चरण की पोलिंग के बीच पीएम मोदी सरगुजा के सूरजपुर पहुंचे। इस दौरान भिलाई कैन डू पर्वत फाउंडेशन के अध्यक्ष व प्रदेश भाजपा नेता अतुल पर्वत ने हैलीपैड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।

अतुल पर्वत ने कहा जीवन के कुछ अविस्मरणीय क्षणों में आज का यह ऐतिहासिक क्षण पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सौजन्य मुलाक़ात की। साथ ही आशीर्वाद लिया। मैं यह गर्व से कह सकता हूँ कि जनता से मोदी का राजनीतिक रिश्ता नहीं है बल्कि एक परिवार के जैसी आत्मीयता वाला रिश्ता है। मैं पीएम मोदी के इस प्रेम स्नेह व आशीर्वाद को कभी नहीं भूल सकता।

पीएम मोदी ने सूरजपुर में भीड़ भरी सभा को संबोधित करते हुए उनहोंने भारत माता की जय, मां कुंदरगढ़ी और मां महामाया की जय के साथ भाषण की शुरुआत की। पीएम मोदी ने कहा कि, सरगुजा ने दिलीप सिंह जूदेव जी जैसा समर्पित नेतृत्व दिया था। भाजपा का ऐसा ही नेतृत्व रहा है, शोषित, वंचित, और पिछड़े आदिवासी समाज की आदिवासी समाज की आकांक्षाओं को समझा है। आपको याद है कि, छत्तीसगढ़ को अटल जी ने बनाया था और चारों तरफ यह कहा जा रहा है कि, भाजपा ने बनाया है, भाजपा ही संवारेगी। हर तरफ एक गूंज है भाजपा आवत हे। प्रथम चरण के चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने आगे कहा कि, आज छत्तीसगाह में प्रथम चरण का चुनाव हो रहा है और बड़े उमंग और उत्साह के साथ भारी मतदान हो रहा है। पीएम मोदी मतदाताओं से बिना डरे मतदान करने की अपील की और कहा कि, यह लोकतंत्र का उत्सव है और हर नागरिक का उत्सव है

Exit mobile version