भिलाई। जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने जिले में बढ़ रहे हैं अपराध और उनकी सरकार के नुमाइंदों द्वारादिए जा रहा है संरक्षण से शहर में चल रहे हैं होटल स्कूल कॉलेज व सार्वजनिक पार्कों में परोसे जा रहे हैं अवैध शराब, ड्रग्स कीसूचना पर चिंता व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को कड़ाई से कार्रवाई करने की मांग की है। और भाजपा पर अपराधियों को पनाहदेने का आरोप लगाया
मुकेश चंद्राकर ने हाल ही में हुए एक वायरल वीडियो में भा.जा.पा विधायक के प्रतिनिधि द्वारा दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक को दिएजा रहे नसीहत पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि यह वीडियो से साफ दिखाई देता है की भाजपा के राजनेताओं का प्रशासन परकितना नियंत्रण है। उन्होंने कहा है कि यह घटना बताता है कि भाजपा के नेताओं का किन–किन लोगों से साथ गाठ है। मामले कोदबाने का प्रयास किया जा रहा हैं। आम लोग इस बढ़ते अपराध से परेशान हैं।सरकार अपराधियों पर लगाम लगाने में फेल साबितहो रही है।
मुकेश चंद्राकर ने आरोप लगाते हुए कहा है कि शायद यही कारण है कि वैशाली नगर विधानसभा में अवैध शराब का कारोबार फलनेफूलने लगा है। प्रदेश में खुलेआम चल रहे महादेव सट्टा एप शराब व ड्रग्स का कारोबार यहां के युवाओं को संकट में डाल रहे हैं। शहरके कॉलेज के आसपास ऐसे तत्वों को सक्रिय देखा जा सकता है शाम को महिलाएं खुलेआम घूमने से कतरा रही हैं। राज्य मे नशे केहालत मे किए जा रहे हत्याओं व अन्य अपराध दिनों दिन बढ़ गए है ऐसे में मुख्यमंत्री को संज्ञान में लेकर कड़ी कार्रवाई करना चाहिए।
मुकेश चंद्राकर ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि जहां उनके ही मातहत सुरक्षित नहीं है वहां अब प्रदेश कैसे सुरक्षित हो सकता है।उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि प्रदेश में चल रहे महादेव सत्ता एप अवैध शराब व ड्रग्स के कारोबार पर तुरंत नियंत्रण लगावे औरदोषियों पर कड़ी कार्रवाई कर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को सबक सिखाएं और दुर्ग जिले से तानाशाही खत्म करें। ताकि यहां कीजनता सुरक्षा के साथ–साथ अपने बच्चों के भविष्य के प्रति भी सुरक्षित महसूस करें।