छत्तीसगढ़ के बजट को लेकर भिलाई कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने बताया निराशाजनक… बोले – इस बजट में कोई विजन नहीं हैं, पहले GYAN की दुर्गति हुई, अब GATI की दुर्गति होगी।

भिलाई। जिला कांग्रेस कमेटी,भिलाई के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा कि, इस बजट में कोई विजन नहीं हैं। पहले ज्ञान की दुर्गति हुई, अब गति की दुर्गति होगी।

उन्होंने कहा कि न इसमें जनता के लिए कोई राहत है, न किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए कोई ठोस योजना। हर साल 1 लाख नौकरी, 500 का सिलेंडर, अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण के सम्बन्ध में बजट में कुछ नहीं, राजधानी में ट्रैफिक जाम से निजात का रोड मैप नहीं। यह सिर्फ कल्पनाओं पर आधारित है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने छत्तीसगढ़ को 40 हजार करोड़ से अधिक के कर्ज में डुबो दिया है और आम लोगों की आमदनी में कोई इजाफा नहीं हुआ। “यह बजट ऊंची दुकान फीका पकवान जैसा है। जमीनी हकीकत से इसका कोई लेना-देना नहीं है।”

Exit mobile version