World No-Tobacco Day: आज विश्व भर में मनाया गया तम्बाकू निषेध दिवस… भिलाई निगम ने युवा प्लेयर्स और सामाजिक कार्यकर्तों को दिलाई शपथ

भिलाई। आज विश्व भर में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया। नगर निगम भिलाई के जोन क्रं0 1 नेहरू नगर भेलवा तालाब में युवाओ के बीच तम्बाकू निशेष दिवस के अवसर पर परिचर्चा आयोजित की गई। जिसमें कैलिस्थेनिक्स खिलाड़ी, सामाजिक कार्यकर्ता, योग करने वाले अध्यात्मिक जन शामिल हुए। सभी का एक ही मत था नशा स्वयं को परिवार एवं समाज को नष्ट कर देता है। इसलिए नशा नहीं करना चाहिए नशा नाश का जड़ है।

बीएसपी कर्मचारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि व्यशन मुक्त समाज से ही उन्नत राष्ट्र का निर्माण होता है, बड़े दुख की बात है कि आज कल के युवा व्यशन करके यह सोचते है की मै तनाव मुक्त हो रहा हूॅ बल्कि यह नहीं सोचते है की अपने जीवन को खोखला कर रहे है। अंत में सब लोगो ने नशा मुक्ति का संकल्प लिया। की हम लोग आज से न तो नशा करगे न ही दुसरो को नशा करने देगे, जहाॅ पर नशा करते हुए लोग मिलेगे उन्हे नम्रमा पूर्वक समझायेगे। की नशा नाश का जड़ है।

इस अवसर पर जोन आयुक्त रवि सिन्हा, युवा कैलिस्थेनिक्स प्लेयर्स और सामाजिक कार्यकर्ता रूद्र प्रताप सिंह, पलास दास, आनंद राय, कमराज सिद्वीकी, अभिषेक सिद्वार्थ, वंदना मण्डल, आकाश बद्येल, विनम्र सोनी, विवेक, नागेन्द्र कुंमार साहू आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version