भिलाई के पार्षद पीयूष व युवा पहुंच रहे डोर-टू-डोर : भाजपा के कोमल को विजयश्री दिलाने मांग रहे वोट, बृजमोहन ने दी है 6 बूथ की जिम्मेदारी

भिलाई। खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में नगर निगम भिलाई के पार्षद पीयूष मिश्रा सहित कई युवा प्रचार का कमान संभाले हुए हैं। पार्षद मिश्रा सहित संतोष मौर्य, नोहर वर्मा, मुकेश अग्रवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल भोसले, नवीन पवार, उदय भास्कर, निखलेश शुक्ला व सुनील सोनी को संडी क्षेत्र शक्ति केंद्र की जिम्मेदारी दी गई।

वहां 6 बूथ की जिम्मेदारी पार्षदों व भिलाई से गए कार्यकर्ताओं को पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने दी है। ये सभी केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे के साथ प्रस्थान किए थे, जो अभी भी प्रचार में जुटे हुए हैं। भिलाई के ये प्रचारक लिमतरा, मालूद, ढोलियाकन्हार, पेंड्रीखुर्द, गाडाडीह, संडी में मतदाताओं के घर-घर जाकर संपर्क कर रहे हैं। साथ ही भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी कोमल जंघेल को जिताने की अपील कर रहे हैं ।

Exit mobile version