Bhilai Crime : 2 ATM मशीन को तोड़कर चुराए कैश, नाबालिग समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। शहर के दो एटीएम में तोड़फोड़ कर चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से बाइक, डंडा, पत्थर और कैश जब्त किया गया है। पूरा मामला नेवई थाना क्षेत्र का है।

नेवई थाना प्रभारी आनंद शुक्ला ने बताया कि 22 अगस्त की रात नेवई भाठा से उमरपोटी जाने वाले मार्ग में स्थित पंजाब नेशनल बैंक और हिताची कंपनी के एटीएम मशीन में कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की थी। पुलिस ने दोनों एटीएम की बारीकी से जांच की। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को चेक किया। जांच करने पर पाया गया कि 3 लोगों ने वारदात को अंजाम दिया है। इसके बाद दोनों थानों की टीम ने CCTV फुटेज में दिख रहे संदिग्धों के बारे में जानकारी जुटाई।

जांच के दौरान पता चला कि फुटेज में दिख रहे 3 लोग खुर्सीपार थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इसमें एक आरोपी एस वंशी राव और दूसरा दीसू जगत है। उसके साथ तीसरा लड़का नाबालिग है। पुलिस ने जब तीनों को थाना लाकर पूछताछ की तो उन्होंने अपराध करना स्वीकार किया।

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह लोग देर रात 12 बजे बाइक से उमरपोटी रोड से उतई की तरफ गए थे। उन्होंने उमरपोटी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में गार्ड नहीं होने और आसपास का एरिया सुनसान होने पर पत्थर से उसको तोड़ा था और उसमें से 23000 रुपए की चोरी की थी। इसके बाद वो लोग आगे बढ़े और उमरपोटी स्वागत गेट के पास स्थित हिताची एटीएम में भी गार्ड नहीं होने पर उसमें तोड़फोड़ की।

Exit mobile version